गाजीपुर, अगस्त 29 -- गाजीपुर। राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। छात्र 24 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र यादव ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तिय सहायता प्रदान करना है। योजना में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के विद्यालयों के कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकेंगे। छात्रों का कक्षा सात में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक और अभिभावक की कुल वार्षिक आय तीन लाख पचास हजार रुपए से कम होना चाहिए। इसकी परीक्षा नौ नवम्बर को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...