भदोही, नवम्बर 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकास चौधरी एवं प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने परीक्षा संबंधित शिक्षकों को विस्तृत जानकारी दिए। इस दौरान बीएसए ने कहा कि परीक्षा को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षित होना अत्यंत जरूरी है। प्रशिक्षण में जो भी बताया जाए उसे शिक्षक बिंदुआर समझ लें और एक डायरी में प्वाइंट को नोट कर लें। ताकि परीक्षा के वक्त अध्यापकों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। बच्चों को शिक्षक सरल विधि से पढ़ाएं ताकि वह परीक्षा की बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें। वहीं, मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र वाराणसी से आए प्रवक्ता जितेंद्र कुमार व गणित के अध्यापक लालचंद्र म...