फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- फिरोजाबाद, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के तहत इस बार बच्चों ने आवेदन करने में रुचि दिखाई है। पिछले वर्ष के 1167 आवेदनों के सापेक्ष इस बार 1366 छात्रों ने आवेदन किए हैं। इन सभी छात्रों को नौ को होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होना है। जिले में तीन परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। जिन पर जल्द ही अंतिम निर्णय लेने की संभावना है। प्रारंभिक तौर पर जिन केंद्रों को प्रस्तावित किया है, उनमें शहर के इस्लामियां इंटर कॉलेज, एसआरके इंटर कॉलेज और दाऊदयाल कॉलेज शामिल हैं। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो राजकीय, परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा आठ के विद्यार्थी हैं और उन्होंने कक्षा सात में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा नौ नवंबर को सुबह आठ बजे से 11 ...