रांची, जनवरी 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल बेड़ो की कक्षा नौंवी की छात्रा अनामिका कुमारी ने मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस खुशी में मंगलवार को विद्यालय की छात्रा को विद्यालय के निदेशक ओमप्रकाश महतो और स्कूल के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। निदेशक ओमप्रकाश महतो ने कहा कि ईमानदारी के साथ मेहनत करने से यह कामयाबी मिलती है। यह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। मौके पर स्कूल की शिक्षक और शिक्षिकाएं आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...