प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 के ऑनलाइन आवेदन के लिए पांच दिन का समय बचा है। शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (एससी एवं एसटी के लिए 5 प्रतिशत छूट) अंकों के साथ उत्तीर्ण और वर्तमान सत्र 2025-26 में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्थानीय निकाय (परिषदीय) के विद्यालय में आठवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं 24 सितम्बर तक वेबसाइट www.entdata.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। मनोविज्ञानशाला के निदेशक पीएन सिंह ने बताया कि परीक्षा नौ नवम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में कराई जाएगी। अभ्यर्थी के अभिभावकों की आय सालाना 3.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस परीक्षा में सफल उत्तर प्रदेश के 15143 मेधावियों को कक्षा नौ से 12 तक प्रति माह एक हजार या प्रतिवर्ष 1...