देहरादून, अक्टूबर 2 -- राजकीय शिक्षक संघ ने पांच अक्तूबर को शिक्षा मंत्री आवास घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। संघ ने कहा कि छात्रहित में यह निर्णय लिया है। क्योंकि छह अक्तूबर को मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा है। वहीं, सात अक्तूबर को हाईकोर्ट में शिक्षकों से जुड़े मामले में महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है। शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए शिक्षकों ने प्रधानाचार्य का प्रभार ग्रहण कर लिया है। इसलिए छह अक्तूबर को छात्रवृत्ति परीक्षा में उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। परीक्षा को देखते हुए देहरादून में शिक्षा मंत्री आवास घेराव में सभी शिक्षकों का शामिल हो पाना संभव नहीं हो पा रहा है, इसलिए इसे फिलहाल स्थगित किया है। उन्होंने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ हाईकोर्ट में मजबूती से शिक्षक...