हरिद्वार, अगस्त 21 -- सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर कम पंजीकरण होने पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने विकास भवन रोशनाबाद में हुई बैठक में सीईओ और जिला समाज कल्याण अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और छात्रवृत्ति पंजीकरण की रफ्तार बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए। सीडीओ ने दो टूक कहा कि जिले का कोई भी पात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों की सूची तत्काल तैयार की जाए और नोडल अधिकारियों से संपर्क कर छात्रों का पंजीकरण कराया जाए। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस विषय में मुख्य शिक्षा अधिकारी को छह बार रिमाइंडर भेजे गए, लेकिन अपेक्षित प्रगति नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...