रांची, नवम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को आदिवासी छात्रसंघ की ओर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। उद्देश्य ई-कल्याण छात्रवृत्ति से वंचित हजारों छात्रों की आवाज को सरकार तक पहुंचाना है। छात्रों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से ई-कल्याण पोर्टल पर आवेदन करने के बावजूद उन्हें अभी तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है। छात्र-छात्राओं को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अभियान में करीब 1,500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और सरकार से जल्द-से-जल्द राशि जारी करने की मांग की। आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष विवेक तिर्की, संघ के पदाधिकारी, विभाग प्रतिनिधि और स्वयंसेवक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...