रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। आजसू छात्र संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। महीनों से छात्र अपनी छात्रवृत्ति की प्रतीक्षा में दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर संघ बुधवार को छात्र कल्याण कॉम्प्लेक्स का घेराव करने का निर्णय लिया है। बबलू महतो ने कहा कि सरकार की लापरवाही ने छात्रों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है। अगर सरकार हमारे भविष्य से खिलवाड़ करेगी, तो अब छात्र चुप नहीं बैठेंगे। यह सरकार को चेतावनी है। छात्रवृत्ति तुरंत जारी नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र होगा। मौके पर रवि रोशन, योगेश, प्रियांशु, बट्टू, शिवम, विवेक, सूरज, अंशु और ऋतिक समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...