सहारनपुर, दिसम्बर 29 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के छात्रों का डाटा समय से अग्रसारित न किए जाने पर कड़ा रुख अपनाया है। विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति द्वारा इस संबंध में समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय परिसर को पत्र जारी किया गया है। दरअसल डाटा अग्रसारित न किए जाने के कारण मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपद को डी श्रेणी मिली है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के संदर्भ पत्र का उल्लेख करते हुए बताया गया कि छात्रवृत्ति योजना मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होती है तथा इसकी मासिक समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा की जाती है। छात्रों के फाइनल सबमिशन और शिक्षण संस्थानों द्वारा अग्रसारित डाटा की संख्या के आधार पर केपी...