विशेष संवाददाता, जुलाई 15 -- ईओडब्ल्यू ने बसपा और सपा सरकार में हुए छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपित पूर्व निदेशक मिश्रीलाल पासवान को महानगर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वर्ष 2010-11 व 2011-12 में हुए इस घोटाले की जांच वर्ष 2016 में एसआईटी ने की थी। इस घोटाले की एसआईटी जांच में समाज कल्याण विभाग के तत्कालीन निदेशक के अलावा कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी और रुड़की स्थित गुरु नानक एजुकेशन ट्रस्ट के सदस्य दोषी मिले थे। इनकी तलाश की जा रही है। एसआईटी ने एफआईआर में मिश्रीलाल पासवान के अलावा तत्कालीन पटल सहायक शिक्षा अनुभाग धर्मेंन्द्र सिंह, अधीक्षक शिक्षा अनुभाग डीके गुप्ता, अनिल उपाध्याय, योजना अधिकारी डॉ. मंजूश्री श्रीवास्तव व गुरुनानक एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी सरदार गुरुसिमरन सिंह चड्ढा और दो अन्य को आरोपी बनाया था। इसकी जांच में सामने आया कि समाज...