मेरठ, फरवरी 4 -- मेरठ। छात्रवृत्ति घोटाले में ईओडब्लू टीम ने सोमवार को नौचंदी की रामबाग कॉलोनी और देहली गेट इलाके में दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी हाथ नहीं आए। आरोपियों के परिजनों को चेतावनी दी गई है कि आरोपियों को सरेंडर कराया जाए, अन्यथा कुर्की की कार्रवाई कराई जाएगी। यूपी में करोड़ों का छात्रवृत्ति घोटाला अंजाम दिया गया था। आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। करोड़ों के घोटाले की जांच ईओडब्लू को दी गई थी। कई आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है। मुकदमे में इश्तियाक राणा निवासी रामबाग कॉलोनी थाना नौचंदी और मोहम्मद तहसीन निवासी पूर्वा अहमद नगर गली-कुरेशियान देहली गेट भी आरोपी हैं। दोनों आरोपियों की तलाश में ईओडब्लू टीम ने सोमवार दोपहर दबिश दी, लेकिन दोनों आरो...