बलिया, मार्च 22 -- बलिया, संवाददाता। महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को विभिन्न कालेजों के छात्र नेताओं व छात्रों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले जुटे छात्रनेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसके माध्यम से उन्होंने छात्रवृत्ति पोर्टल समय से पहले बंद करने की बात कहते हुए दो सप्ताह के लिए पोर्टल खोलने की मांग की। विश्वविद्यालय से जारी त्रुटिपूर्ण रिजल्ट को सुधारने में देरी तथा स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण की दिक्कतों पर भी आक्रोश जताया। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक व टीडी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नु ने कहा कि हर साल अधिकतर छात्रों की छात्रवृत्ति कोई न कोई कारण दिखाकर रोक लिया जाता था। जबकि इस...