रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को सदन के बाहर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने धरना दिया। उन्होंने आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों की लंबित पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति तुरंत जारी करने की मांग उठाई। कहा, आजसू छात्र संघ इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहा है। राज्यपाल को भी मांगों से जुड़े ज्ञापन सौंपा जा चुका है। महतो ने आरोप लगाया कि बीते दो वर्षों से इन वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। राज्य सरकार भी इस पर गंभीर नहीं दिख रही। उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के लिए भी संसाधन जुटाने में कठिनाई हो रही है। राज्य सरकार वित्तीय स्थिति से जूझ रही है और खजाना खाली...