देहरादून, दिसम्बर 11 -- देहरादून। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के अंतर्गत 10 वीं एवं 12वीं छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राएं 24 दिसंबर तक भी आवेदन कर सकेंगे। समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। पहले 15 जून से 30 सितंबर तक इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को खोला गया था, जिसे अब फिर से खोल दिया गया है। छात्र छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपना ओटीआर संख्या जनरेट करेंगे और इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या एवं पासवर्ड का उपयोग कर पोर्टल पर लॉगिन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...