हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी संवाददाता। डाक विभाग की ओर से दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत हुई प्रतियोगिता का फाइनल परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से वंश बिष्ट और दिव्यांशी लटवाल का चयन हुआ है। विभाग की ओर से दोनों को 6000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे ने बताया कि बीते दिनों दीन दयाल स्पर्श योजना स्कीम 2024 के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 47 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया था। पहले चरण की परीक्षा में पांच छात्र चयनित हुए थे। इन पांच छात्रों के फाइनल प्रोजेक्ट देहरादून कार्यालय भेजे गए थे। इसके फाइनल रिजल्ट में छात्र वंश बिष्ट और दिव्यांशी लटवाल का चयन हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...