महोबा, नवम्बर 11 -- महोबा, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने छात्रवृत्ति योजना की बैठक में अधिकारियेां का आवश्यक निर्देश दिए। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने कहा कि शासन स्तर से शिक्षण संस्थानों स्तर पर 25 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने है। एक सप्ताह में सत्यापन कराने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी छात्र का आवेदन लंबित न रखा जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बलराम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सूर्य महोत्सव और वर्ड फेस्टिवल की तैयारियों पर चर्चा महोबा। बैठक में सूर्य महोत्सव एवं वर्ड फेस्टिवल की तैयारियों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने कहा कि सूर्य मंदिर वीर भूमि की पहचान है। इस प्राचीन विरासत के संरक्षण को ल...