धनबाद, दिसम्बर 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। झारखंड सरकार की ओर से छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में आजसू छात्र संघ 20 दिसंबर को शिक्षा के लिए भिक्षा पदयात्रा निकालेगा। युवा आजसू प्रदेश संयोजक हीरालाल महतो, छात्र आजसू प्रदेश महासचिव विशाल महतो समेत अन्य ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि यह पदयात्रा रानीबांध धैया से शुरू होकर डीसी कार्यालय तक जाएगी। छात्र नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूरी में उठाया गया कदम है। झारखंड सरकार ने छात्रवृत्ति को भीख बना दिया है, जिससे हजारों छात्र शिक्षा छोड़ने को मजबूर हैं। पदयात्रा के दौरान छात्र कटोरा लेकर, हाथों में तख्तियां लेकर अधिकार की भीख मांगते नजर आएंगे। यह प्रतीकात्मक विरोध सरकार को यह दिखाने के ...