लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए दो जुलाई से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। समाज कल्याण विभाग ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के लिए पूर्व दशम (कक्षा नौ व 10) और दशमोत्तर (कक्षा 11 व 12 ) की समय-सारिणी बुधवार को जारी कर दी है। विद्यार्थी 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे। छात्रवृत्ति आवेदन से लेकर छात्रवृत्ति जारी किए जाने तक का संपूर्ण टाइम टेबल जारी किया गया है। विद्यालय अपना मास्टर डाटा एक जुलाई से पांच जुलाई तक जारी करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक दो जुलाई से 15 जुलाई तक सत्यापन करेंगे। वहीं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए एनएसपी पोर्टल पर पंजीकृत निजी क्षेत्र के विद्यालयों की मार्किंग दो जुलाई से...