बरेली, दिसम्बर 16 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बरेली कॉलेज में अध्ययनरत ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जिन्होंने छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भर दिया है, लेकिन अब तक महाविद्यालय के संबंधित काउंटर पर अपनी बायोमैट्रिक नहीं कराई है, उनके लिए कॉलेज प्रशासन ने अंतिम तिथि निर्धारित की है। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने बताया कि संबंधित छात्र-छात्राएं 20 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के मध्य अनिवार्य रूप से कॉलेज के संबंधित काउंटर पर उपस्थित होकर अपनी बायोमैट्रिक प्रक्रिया पूर्ण कराएं। निर्धारित तिथि के बाद छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले किसी भी छात्र-छात्रा की बायोमैट्रिक नहीं की जाएगी। बता दें कि बरेली कॉलेज में अभी दो हजार से अधिक विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति आवेदन करने के बाद बायोमैट्रिक प्रक्रिया नहीं कराई है। मंगलवार को एडीएम सिटी सौरभ दूबे, क्षेत्...