काशीपुर, जनवरी 31 -- राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति के लिए गोविंद बल्लभ पंत स्कूल के आठ छात्र छात्राओं का चयन हुआ है। इसके अलावा एक छात्र का देव सुमन छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ है। शुक्रवार को प. गोविंद बल्लभ पंत स्कूल के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने प्रेस विज्ञाप्त जारी की। बताया कि कॉलेज के 8 छात्र-छात्राओं यशोदा रानी, तनु, दिवेश विश्वकर्मा, अनिरूद्ध, तानिया सती, मन्जू, शाने आलम और तालिया का चयन एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति के लिए और उपलक्ष्य का चयन श्री देव सुमन छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। इन छात्र-छात्राओं को केन्द्र सरकार की ओर से 12000 वार्षिक छात्रवृत्ति अगले 4 वर्षों तक दी जाएगी। इससे पहले भी विद्यालय के 27 छात्र-छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के लिए हुआ था। जिसमें कक्षा 9 के 22 और कक्षा 6 के 5...