आजमगढ़, सितम्बर 14 -- आजमगढ़ । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने छात्रवृत्ति के लिए शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि प्रोफाइल एवं सीट लॉक की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद ही छात्रों के आवेदन पत्र संबंधित शिक्षण संस्थान से अग्रसारित किए जा सकेंगे। जिले के छात्रों से अधिक से अधिक आवेदन कराएं। शिक्षण संस्थान अपने स्तर से संस्था की प्रोफाइल लॉक कराते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से अपनी संस्था की प्रोफाईल वेरिफाई करते हुए अपने स्तर पर छात्रों के आवेदन पत्रों को सत्यापित एवं अग्रसारित किये जाने कार्यवाही पूर्ण करने की कार्यवाही करें, ताकि छात्रवृत्ति का वितरण दो अक्तूबर को छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...