जौनपुर, अगस्त 3 -- जौनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए कुलपति कार्यालय के सामने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शुल्क प्रतिपूर्ति की भी मांग किए। मौके पर पहुंचे चीफ प्रॉक्टर और छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने आवश्यक कार्यवाही करवाने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आई है। विभागों की ओर से छात्रों को फीस जमा करने के लिए कहा जा रहा है। इसी से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र भड़क गए। छात्रों ने कहा कि उनकी छात्रवृत्ति से शुल्क प्रतिपूर्ति की जाए। हम लोगों की छात्रवृत्ति के जरिए ही शुल्क प्रतिपूर्ति का समायोजन होना चाहिए। धरने की जानकारी लगते...