मऊ, नवम्बर 10 -- मऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को जिले में दो केंद्रों पर आयोजित हुई। इसमें 1232 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1118 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 114 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में अनेक विषयों के आसान सवालों ने अभ्यर्थियों का उत्साह बढ़ाया। वहीं गणित के सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाया। दो माह पूर्व कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन भरवाएं गए थे। अंतिम तिथी 27 सितंबर तक जिले में कुल 1232 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फार्म भरा था। परीक्षा के लिए जिले में कुल दो केंद्र बनाए गए। रविवार को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई गई। मुस्लिम इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर निकले रंजीत कुमार, शक्ति यादव, शिवम यादव, निश...