गाजीपुर, नवम्बर 27 -- गाजीपुर। शासन ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्री-मैट्रिक (9-10) और पोस्ट-मैट्रिक (11-12) छात्रवृत्ति योजनाओं की संशोधित समय-सारिणी जारी की है। विद्यालयों को 25 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रोफाइल लॉक करना है। छात्र-छात्राएं छह दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पारस नाथ यादव ने निर्देश दिया कि सभी संस्थाएं निर्धारित समय में आवेदन सत्यापन और अग्रसारण 13 दिसंबर तक पूर्ण करें। छात्रवृत्ति आवेदन वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...