विकासनगर, मई 5 -- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के लिए होलीफेथ स्कूल हरबर्टपुर के नौ छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। जिनमें से वाणी का लगातार तीसरी बार चयन हुआ है। सोमवार को सभी चयनित खिलाड़ियों का विद्यालय में स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य डिंपल मनोज राठौर ने बताया कि अलग-अलग आयु वर्ग में विद्यालय के छात्र मोहम्मद आहद, यशवर्धन, समर्थ चौहान, आदित्य तोमर, आराध्या चौहान, एंजल चौहान, नव्या वर्मा, वाणी टोकस और गौरी टोकस का चयन हुआ है। सभी चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 15 सौ रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...