रांची, जुलाई 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य के अलग-अलग जिलों के विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी से मिलकर छात्रवृत्ति की समस्या से अवगत कराया। अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में हुई मुलाकात में छात्रों ने ई-कल्याण पोर्टल को पुनः खोलने और एंजेल नर्सिंग कॉलेज के सत्र 2022-26 के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि दिलाने की मांग की। साथ ही छात्रवृत्ति सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी लाने व कॉलेज स्तर पर आवेदन की जांच गंभीरता से कराने का भी आग्रह किया। वहीं, चौधरी ने बताया कि बीसी वर्ग में आवंटन के लिए 2022-23, 23-24 और 24-25 में केंद्र सरकार को 1139 करोड़ रुपए देने थे। इसमें उसने सिर्फ 159 करोड़ दिए है। इसके चलते बीसी वर्ग के विद्यार्थियों के भुगतान में परेशानी हो रही है। प्रतिनिधिमंडल में सचिन कु...