मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर,संवाददाता। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय की ओर से चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्व दशम 9-10, दशमोत्तर कक्षा 11-12 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान व शुल्क प्रतिपूर्ति की समय सारिणी जारीकर दी है। यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त प्रजापति ने बताया कि मान्यता प्राप्त विद्यालय मास्टर डाटा बेस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने, डीआईओएस के समक्ष पत्रावली प्रस्तुत करने सूचनाएं एक जुलाई से पांच अक्तूबर तक सूचनाएं अपलोड करेंगे। दो जुलाई से 15 अक्तूबर तक डीआईओएस डिजिटल हस्ताक्षर करेंगे। दो जुलाई से 14 दिसंबर तक अल्पसंख्यक वर्ग के लिए एनसीपी पोर्टल पर पंजीकरण,दो जुलाई से 30 अक्तूबर तक छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे। तीन जुलाई ...