बुलंदशहर, जुलाई 11 -- प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) या विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू जनजाति (डीएनटी) से संबंधित छात्र-छात्राएं 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत योग्य छात्रों को 75,000 रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक की वार्षिक स्कॉलरशिप दी जाएगी। प्रभारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि योजना का लाभ कक्षा 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा। आवेदन के लिए छात्र की पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। यह स्कॉलरशिप देश के उन प्रमुख स्कूलों के छात्रों को दी जाएगी, जिनका 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छा परिणाम रहता है। कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को 75,000 रुपये प...