उन्नाव, नवम्बर 24 -- उन्नाव। जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रभारी अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 9-12) योजना के तहत छात्रों द्वारा आवेदन से लेकर छात्रवृत्ति वितरण तक की प्रक्रिया की संशोधित जारी किया गया है। सभी शिक्षण संस्थानों, प्राचार्यों व नोडल अधिकारियों को जानकारी देकर निर्धारित तिथियों पर आवेदन आदि प्रक्रिया पूरा कराने को कहा। छात्रों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन 5 नवंबर से 6 दिसंबर, ⁠छात्रों द्वारा फाइनल प्रिंट 25 नवंबर से 7 दिसंबर, ⁠हार्ड कॉपी को जमा करने के लिए 25 नवम्बर से 9 दिसंबर तक समय तय है। जबकि विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र की ऑनलाइन सत्यापन व उसे आगे बढ़ाने के लिए 25 नवम्बर से 13 दिसंबर तक समय तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...