गोरखपुर, दिसम्बर 22 -- गोरखपुर। स्नातक, स्नातकोत्तर एवं समकक्ष पाठ्यक्रमों के छात्रवृत्ति आवेदन को अग्रसारित करने की धीमी गति को लेकर विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में 67 विद्यालयों को बुलाया गया था। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आवेदन के सापेक्ष कम हुए अग्रसारित आवेदनों को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कई विद्यालय आवेदन के सापेक्ष बहुत ही काम आवेदन अग्रसारित किए हैं ।कुछ विद्यालय तो आवेदन अग्रसारित ही नहीं किए हैं। ऐसे विद्यालय जल्द से जल्द आवेदन अग्रसारित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित नहीं हुए विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...