श्रावस्ती, अगस्त 19 -- श्रावस्ती,संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद की अध्यक्षता में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान भिनगा श्रावस्ती में छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रधानाचार्यों की बैठक की गई। बैठक में निर्देश दिया गया कि 31 अगस्त तक हर हाल में छात्रवृत्ति के आवेदनों को अग्रसारित करें। जिससे कि दो अक्टूबर को सभी छात्रों के खातों में पैसा भेजा जा सके। सीडीओ ने कहा कि सभी विद्यालय अपने विद्यालय की प्रोफाइल तत्काल लॉक करें। विद्यालयों की ओर से लॉक किए गए प्रोफाइल को जिला विद्यालय निरीक्षक अपने स्तर से प्रोफाइल लॉक करें, ताकि छात्रों का आवेदन पत्र अग्रसारित हो सके। इसके साथ ही सभी प्रधानाचार्य पात्र छात्रों का आवेदन कराते हुए पात्र आवेदन पत्रों को 31 अगस्त से पूर्व अग्रसारित करें एवं अपात्र आवेदन पत्रों को रिजेक्ट करें। जिससे दो अक्टूबर को छात्...