गिरडीह, अक्टूबर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने पर अभाविप गिरिडीह के द्वारा सोमवार को समाज कल्याण पदाधिकारी गिरिडीह को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा कि छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में अभाविप के उज्ज्वल तिवारी ने बताया कि ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी सत्र (2024-25) की छात्रवृत्ति हेतु समय पर आवेदन किए थे, किंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी छात्रवृत्ति की राशि छात्र-छात्राओं के खातों में प्राप्त नहीं हुई है। कहा कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई विद्यार्थी फीस, किताबें तथा अन्य शैक्षणिक खर्च वहन करने में असमर्थ हैं। जिससे वे अपनी पढ़ाई को लेकर अत्यंत चिंतित हैं। अभाविप के नगर ...