भदोही, जनवरी 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। छात्रवृत्ति कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों और संबंधित अधिकारियों के प्रति सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। मामले को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही शत-प्रतिशत कार्य क्रियान्वयन कराने को निर्देशित किए। सीडीओ ने बतातया कि दशमोत्तर एवं पूर्व दशम छात्रवृत्ति प्रतिपूर्ति योजना के लंबित आवेदनों को लेकर अधिकारी गंभीर रहें। इसमें किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिलती है जो जांच कर कार्रवाई होना तय है। स्पष्ट किया कि छात्रवृत्ति के आवेदन पत्रों के निस्तारण में सरकारी एवं वित्तविहीन विद्यालयों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन सरकारी विद्यालयों में छात्रों की छात्रवृत्ति के आवेदन लंबित हैं, वहां संबंधित शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका जाएगा। ...