कन्नौज, नवम्बर 17 -- कन्नौज। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय ने छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु मास्टर डाटा अपडेट करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित कर दी है। शासन के निर्देशों के अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों को समय सीमा के भीतर डाटा ऑनलाइन अपडेट करना अनिवार्य होगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय ने बताया कि शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर तय की गई है। इसके बाद विश्वविद्यालय, तकनीकी एवं अन्य संबद्ध संस्थानों को इस डाटा की पुष्टि 5 दिसंबर तक करनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी स्तर से मास्टर डाटा का सत्यापन और लॉक करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गई है। बताया कि यदि किसी विद्यालय या शिक्षण संस्थान द्वारा समय पर मास्टर डाटा अपलोड नहीं किया जाता है ...