सोनभद्र, अगस्त 5 -- सोनभद्र, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को वन टाइप रजिस्टे्रशन कराने की बात कही गई। वहीं शिक्षण संस्थानों को माह के अंतिम दिवस से पूर्व निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान कार्यशाला में बताया गया कि शासन ने इस वर्ष छात्रवृत्ति सम्बंधित एकीकृत समय सारणी बनाया है। इसके कारण तीनों विभागों की अलग-अलग समय सारणी के कारण आने वाली समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। छात्रवृत्ति सम्बन्धित तीनों विभाग के अधिकारियों द्वारा पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से छात्रवृत्ति पोर्टल पर हुए संशोधन और की जाने वाली प्रक्रियाओं से अवगत कराया। उसकी एक प्रति वितरित की गई। शिक्षण संस्थानों को अवग...