बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- नगर के डीएम रोड स्थित रैनेसा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को वार्षिक छात्रवृत्ति और पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय द्वारा बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इसके तहत मेधावी विद्यार्थियों को राशि के चेक एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। सम्मान प्राप्त करने वाले पुरातन विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति सराहनीय रही और उन्होंने अपने पुराने दिनों के बारे में छात्रों को बताया।।अभिभावकों ने विद्यालय के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा ने कहा कि छात्रों की मेहनत से विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। छात्र जिले से लेकर प्रदेश तक में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवस...