मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने गुरुवार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति से वंचित वर्गो के छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन किए आवेदन पत्रों के अग्रसारण सारिणी जारी की गई है। संस्थान द्वारा मास्टर डाटा लॉक करने (कक्षा 11-12 को छोड़कर) की तिथि 10 से 14 अक्तूबर है। आवेदन की तिथि 27 से 31 अक्तूबर है। शिक्षण संस्थानों के सत्यापन एवं अग्रसारण की तिथि 2 नवम्बर है। छात्र/छात्राओं से अपील है कि आवेदन पूर्ण कर लें। नोडल प्रभारी/प्राचार्य/प्रधानाचार्य तिथि के आधार पर कार्रवाई कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...