बुलंदशहर, जून 24 -- समाज कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए विस्तृत कार्ययोजना एवं समयसारिणी जारी कर दी है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जाती है। समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों, सम्बद्ध विभागों एवं विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वह निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाहियां पूर्ण करें ताकि पात्र विद्यार्थियों को समय से लाभ मिल सके। सात जुलाई से 25 नवम्बर 2025 तक, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से 20 दिसम्बर, ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की तारीख 24 दिसम्बर तक है। संस्थान स्तर पर आवेदन सत्यापन 11 जुलाई 202...