अलीगढ़, जनवरी 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 की दशोत्तर शुल्क प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति योजना को लेकर सूचना जारी की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद के कुछ संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन समय से विश्वविद्यालय एफिलिएट पोर्टल (जेनिस) पर अग्रसारित नहीं किए गए हैं। इस लापरवाही के कारण विश्वविद्यालय स्तर से जिला समाज कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति फॉर्म अग्रसारित करना संभव नहीं हो पा रहा। विश्वविद्यालय ने इस स्थिति को गंभीर मानते हुए संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे लंबित छात्रवृत्ति आवेदनों की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा कर तीन दिन के अंदर विश्वविद्यालय को अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। निर्ध...