मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) व दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए संशोधित तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को मास्टर डाटा तैयार करने, संबंधित प्रपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रस्तुत करने और नवीन संस्थाओं को समाज कल्याण कार्यालय से पासवर्ड प्राप्त करके एक दिसंबर 2025 तक मास्टर डाटा प्रमाणित करना होगा। छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि छह दिसंबर 2025 तय की गई है। इसके बाद 13 दिसंबर 2025 तक विद्यालयों को छात्रों की हार्डकापी व अभिलेखों का मिलान कर आनलाइन आवेदन प्राप्त करने, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करने तथा पात्र छात्रों के आवेदन आनलाइन सत्यापित कर अग्रसारित करने की कार...