हरदोई, नवम्बर 27 -- हरदोई। छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों का अभिलेखों से मिलान किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार ने जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्यों से कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग हेतु पूर्वदशम छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु 01 दिसम्बर 2025 तक मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होना है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करें। उसके बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करें। मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर अपलोड कर...