इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- इटावा, संवाददाता। पूर्व दशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं के आवेदन अग्रसरित न करने पर विद्यालयों की लापरवाही को शिक्षा विभाग में गंभीरता से लिया है। ऐसे 218 विद्यालयों को नोटिस दिया है। इनसे कहा गया है कि वे दो दिन में स्पष्टीकरण दें। स्पष्टीकरण ना देने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पूर्व दशम और दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के आवेदन भरे जा रहे हैं, जिन्हें शिक्षण संस्थानों की ओर से अग्रसरित किया जाता है। जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि सभी छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों को अग्रसारित किया जाना था। अभी तक पूर्व दशम में सामान्य वर्ग के 257, अनुसूचित जाति के 1301 आवेदन पत्र अग्रसरित नहीं किए गए। इसी तर...