भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में चार केंद्रों पर रविवार को हुई राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति की परीक्षा में कुल 1965 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग की। जबकि 148 छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति परीक्षा से किनारा कर ली। परीक्षा में शामिल हर विद्यार्थियों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर बनी रही। छात्रवृत्ति परीक्षा में कुल 2113 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 148 ने परीक्षा से किनारा कर ली जबकि 1965 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि जिले के चार केंद्रों पर छात्रवृत्ति की परीक्षा कड़ाई से हुई। परीक्षा देने को कुल 2113 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 148 ने परीक्षा से काट कर लिया जाबकि 1965 ने परीक्षा दी। जिले में कुल चार केंद्रों पर छात्रवृत्ति की परीक्षा कड़ाई से हुई। चारों केंद्रों पर एक-...