शामली, मार्च 5 -- छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रति पूर्ति आवेदन 31 मार्च को समाप्त होगा। जिलेभार से अभी तक करीब 10804 छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किए जा चुके है। सरकार के स्तर पर मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रति पूर्ति के लिए प्रथम चरण 23 अगस्त से 18 जनवरी तक चला। वही द्वितय चरण में छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि 18 जनवरी से 31 मार्च 2024 तक निर्धारित की गयी है। खास बात यह है कि छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 60 प्रतिशत एवं अनुसूचित वर्ग 50 प्रतिशत अंकों का होना जरूरी है। जबकि अधिकतम वार्षिक आय 48 हजार होनी चाहिए। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिलेभर में पिछले वर्ष 4203 छात्र -छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के मद में 2 करोड़ 20 लाख 23 हजार की धनराशि मिली थी। ऐसे ...