एटा, अगस्त 21 -- अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग कक्षा नौ और दस तथा कक्षा 11-12 को आए आवेदन पत्रों की जांच के लिए बैठक हुई। आवेदन पत्रों को लंबित न रखने, विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करने संबंधी बैठक श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज में बुधवार को आयोजित हुई। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बैठक में अनुपस्थित रहे 11 राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज इसौली, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज बझेरा, राजकीय इंटर कालेज अमृतपुर रघुपुर, राजकीय हाईस्कूल जहांगीराबाद, राहकीय हाईस्कूल अढ़ापुरा, राजकीय हाईस्कूल कुसबा, राजकीय हाईस्कूल महानमई, सर्वोदय इंटर कालेज नाजिरपुर, आरएबी इंटर कालेज मारहरा, बीडीआरएस इंटर कालेज राजा का रामपुर, एसकेएल इंटर कालेज पुराहार बुलाकीनगर प्रध...