चक्रधरपुर, फरवरी 19 -- चक्रधरपुर।टाटा स्टील की सामाजिक संस्था टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से झारखंड राज्य के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला -खरसावां, रामगढ़, धनबाद और खूंटी जिले के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के मेरिटोरियस छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत एक प्रतियोगिता परीक्षा होती है और इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले स्टूडेंट को वर्ग- 7 में 6000 , वर्ग-8 में 9000 , वर्ग-9 में 12000 , वर्ग-10 में 15000 , वर्ग-11 में 18000 और वर्ग-12 में 18000 राशि वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाता है। मध्य विद्यालय आसनतलिया, चक्रधरपुर से इस योजना के लिए दो छात्राएं नेहा सामाड और लवली मिंज उतीर्ण हुई हैं। इन दोनों छात्राओं को प्रार्थना सभा में एक सादे समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवलाल महतो के ...