अलीगढ़, जून 25 -- फोटो अलीगढ़,। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने छात्रवृति की मांग को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने आरोप लगाया कि उनकी छात्रवृत्ति फॉर्मों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। बसपा के जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम 'एडवोकेट' ने कहा कि इस अन्याय से मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं और सरकार व प्रशासन उनकी आवाज़ को अनसुना कर रहा है। छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह, उपाध्यक्ष उमेश राघव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...