गुड़गांव, नवम्बर 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा रविवार को जिले में 12 केंद्रो पर हुई। इसमें 288 परीक्षार्थी शामिल हुए। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया परीक्षा की शुचिता, विश्वसनीयता व गरिमा बनाए रखने के लिए प्रत्येक जिले में जिला प्रश्र पत्र उड़नदस्ते का गठन किया गया था। इन उड़दस्तों ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां परीक्षा नकल रहित व शांतिपूर्वक रही। जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिले परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो रही थी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सर...