बलिया, नवम्बर 18 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। छात्र संघर्ष समिति के संयोजक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नागेन्द्र बहादुर सिंह 'झुन्नु' ने मंगलवार को किसानों और युवाओं के साथ तहसील में प्रदर्शन किया। एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी को पत्रक सौंप, 'मोंथा' चक्रवात से किसानों के फसल नुकसान का मुआवजा यथा शीघ्र दिए जाने की मांग किया। चेतावनी दी कि अविलम्ब मांग पूरा नहीं होने पर किसान, नौजवान सड़क पर उतरकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। पत्रक में झुन्नू सिंह ने आरोप लगाया कि बेमौसम बारिश और तूफान से किसानों के फसल नुकसान का प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। जबकि पिछले दिनों आए तूफान के कारण किसानों के वर्षभर की कमाई खेतों में सड़ गई। पूर्व में प्रशासन को पीड़ित किसानों का सर्वे कराने ...